भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जवाब / नीलाभ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दूर दूर दूर

खेतों में बहती है हवा

नदी की तरह

और जानती है

उसे किसी से कुछ नहीं लेना है

उसे सिर्फ़ देना है आपको

शहर द्वारा अपने प्रति किए गए

अपमान का जवाब


(रचनाकाल :1976)