भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहाँ कलह तहँ सुख नहीं / नागरीदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जहाँ कलह तहँ सुख नहीं,कलह सुखन को सूल.
सबै कलह इक राज में,राज कलह को मूल.
कहा भयो नृप हू भये, ढोवत जग बेगार.
लेत न सुख हरि भक्त को सकल सुखन को सार.
मैं अपने मन मूढ़ तें डरत रहत हौं हाय.
वृंदावन की ओर तें मति कबहूँ फिर जाय.