भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जहाँ सर और पैर हो सकते हैं / संजय चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


फ़ुर्सत मिली तो
बिताऊम्गा ज़िन्दगी एक कवि की तरह
लुंगी पहन कर जाऊंगा दफ़्तर
मिटा दूंगा क़ायदे
खोजूंगा ज़िन्दगी के वे हिस्से
जहाँ सर और पैर हो सकते हैं
दिन में अदब से सिर झुकाऊंगा
ख़ुशी से सिर उठाऊंगा
शाम को सोचूंगा कुछ।