भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़ख़्म-ए-दिल और हरा ख़ून-ए-तमन्ना से हुआ / 'मुज़फ्फ़र' वारसी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़ख़्म-ए-दिल और हरा ख़ून-ए-तमन्ना से हुआ
तिश्नगी का मेरी आग़ाज़ ही दरिया से हुआ

चुभ गई हलक़ में काटों की तरह प्यास मेरी
दश्त सैराब मेरे आबला-ए-पा से हुआ

दिल-ए-ज़िंदा को चुना दर्द की दीवारों में
रोक लेती मुझे इतना भी न दुनिया से हुआ

सर में सौदा था मगर पाँव में ज़ंजीर न थी
ख़ाक उड़ाता रहा मंसूब न सहरा से हुआ

फेर दीं किस ने सलाख़ें सी मेरी आँखों में
कौन अंगुश्त-नुमा ताक़-ए-तमाशा से हुआ

दूर जा कर मेरी आवाज़ सुनी दुनिया ने
फ़न उजागर मेरा आईना-ए-फ़रदा से हुआ

बू मिज़ाजों से गई रंग उड़े चेहरों के
ख़ुश यहाँ कौन मेरे दीदा-ए-बीना से हुआ

अजनबी सा नज़र आया हूँ 'मुज़फ़्फ़र' ख़ुद को
बे-तकल्लुफ़ जो मैं इस अहद-ए-शनासा से हुआ