भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रा झाँक कर ख़ुद से बाहर तो देखो / द्विजेन्द्र 'द्विज'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रा झाँक कर ख़ुद से बाहर तो देखो
ज़माने से रिश्ता बना कर तो देखो

ज़माना करे दोस्ती कैसे तुमसे
ज़रा अपने हाथों में ख़ंजर तो देखो

यही उनकी हिम्मत के बाक़ी निशाँ हैं
परिंदों के तुम ये कटे ‘पर’ तो देखो

बचाया भला कैसे ईमान उसने
सम्हाला है कैसे ये ज़ेवर तो देखो !

अँधेरा भी कहने लगा अब क़लम से
‘कभी तुम कोई शोख़ मंज़र तो देखो ’

उड़े अम्न का जो थे पैग़ाम लेकर
कहाँ गुम हुए वो कबूतर तो देखो

चले हो हक़ीक़त बयाँ करने ‘द्विज’! तुम
ये चेहरे पे अपने पुता डर तो देखो