भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़िक्र करते रहे पसीनों का / पुरुषोत्तम प्रतीक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़िक्र करते रहे पसीनों के
शब्द ये सब तमाशबीनों के

हाथ से सिर्फ़ छू दिया होगा
दिल धड़कने लगे मशीनों के

छान डाला तमाम सर्राफ़ा
रंग मिलते नहीं नगीनों के

गीत गाने लगा समन्दर भी
देखकर काफ़िले सफ़ीनों के

पास का कुछ नहीं दिखाती हैं
देख लो ढंग दूरबीनों के