भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाड़ों मे / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लोग बहुत पास आ गये हैं।
पेड़ दूर हटते हुए
कुहासे में खो गये हैं
और पंछी (जो ऋत्विक् हैं)
चुप लगा गये हैं।

बर्लिन

जून १९७६