भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाता हूँ / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाता हूँ
उत्तर से दक्षिण
दो बरसों के बाद;
मुझे बुलाता है ‘मदरास’,
बेटे और बहू-पोतों के पास।

जब पहुँचूँगा तब टूटेगा
यह मेरा सन्यास-
प्यार-प्यार के
इस भूखे का यह उपवास।

रचनाकाल: २५-०२-१९७८