भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जितने हरामख़ोर थे कुर्बो-जवार में / अदम गोंडवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जितने हरामख़ोर थे कुर्बो-जवार में
परधान बन के आ गए अगली कतार में

दीवार फाँदने में यूँ जिनका रिकॉर्ड था
वे चौधरी बने हैं उमर के उतार में।

जब दस मिनट की पूजा में घंटों गुजार दें
समझो कोइ गरीब फंसा है शिकार में