भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिन्दगी / सुनीता शानू

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तनहा कँटीली
खाली बरतन सी
जिंदगी जब
भर गई अचानक
जूही के फूलों की
महक
खिल गई
अनगिन पुष्प-गुच्छ
अमलतास सी

भिगो गई
शरद पूर्णिमा की
उजली चाँदनी
जिंदगी की राहों में
देखी गुलाब की
खूबसूरती
मखमली पंखुडियाँ
महकती कलियाँ
मगर दिखाई नहीं दिए-
गुलाब की हिफ़ाजत करते
बेहिसाब कांटे...