भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जिह्वा ही पर नाम रहे / अज्ञेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिह्वा ही पर नाम रहे तो कोई उस की टेर लगा ले,
शब्दों ही में बँधे प्यार तो उसे लेखनी भी कह डाले;
आँखों में यदि हृदय बसा हो करे तूलिका उस का चित्रण-
वह क्या करे जिस की रग-रग में हो आत्मदान का स्पन्दन?
मेरे कण-कण पर अंकित है प्रेयसि! तेरी अनमिट छाप-
तेरा तो वरदान बन गया मुझे मूकता का अभिशाप!

डलहौजी, 1934