भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीने का दुख / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीने का दुख
          न जीने के सुख से बेहतर है,

     इसलिए कि
                      दुख में तपा आदमी
आदमी आदमी के लिए तड़पता है;

सुख से सजा आदमी
आदमी आदमी के लिए
आदमी नहीं रहता है ।

21 अक्तूबर 1980