भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जीवन / सुरेन्द्र रघुवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने क्यों नहीं पढ़ीं वे क़िताबें
जिनमें बहता है जीवन का झरना निरन्तर
जिसकी फुहार में नहाने से
मिटती है थकन की समग्र पीड़ा

तुमने ही किया स्वयं के लिए
उदास बैठी पराजय का वरण

तुम क्यों नहीं गए उस ज़िद्दी नदी के किनारे कभी
जो विशालकाय चट्टानों से टकराकर भी
हारकर नहीं लौटी पीछे कभी

अपने घोंसले के लिए तिनके बीनती चिड़िया से
तुमने क्यों नहीं की दोस्ती

ख़ून जमा देने बाली सर्द रात में
अपने खेत की प्यासी फ़सल में पानी देते हुए
अधनंगे किसान को तुमने क्यों नहीं देखा
देश की सिसकती सच्चाई को दर्शाते गाँव में

कुछ करने की ज़रूरत ही नहीं है हारने के लिए
जैसे तुमने कर दिया समर्पण
और शरणागत होकर काँपते हुए डाल दिए हथियार
निर्णायक लड़ाई से पहले ही ।