भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो 'डलहौजी' न कर पाया वो ये हुक्काम कर देंगे / अदम गोंडवी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो 'डलहौजी' न कर पाया वो ये हुक्काम<ref>शासक-प्रशासक</ref> कर देंगे ।
कमीशन दो तो हिन्दुस्तान को नीलाम कर देंगे ।

सुरा औ' सुन्दरी के शौक़ में डूबे हुए रहबर<ref>पथ-प्रदर्शक, नेता</ref>,
ये दिल्ली को रँगीलेशाह<ref>नवाब वाजिद अली शाह</ref> का हम्माम<ref>स्नानागार</ref> कर देंगे ।

ये वन्देमातरम् का गीत गाते हैं सुबह उठकर,
मगर बाज़ार में चीज़ों का दुगुना दाम कर देंगे ।

सदन में घूस देकर बच गई कुर्सी तो देखोगे,
ये अगली योजना में घूसखोरी आम कर देंगे ।

शब्दार्थ
<references/>