भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो अब तक नाव ये डूबी नहीं है / मज़हर इमाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो अब तक नाव ये डूबी नहीं है
तो साहिल पर भी बेचैनी नहीं है

चलो हम भी वफ़ा से बाज़ आए
मोहब्बत कोई मजबूरी नहीं है

ज़रा तारीकियो को भी पुकारो
कि इतनी रौशनी अच्छी नहीं है

अभी से काँपता है शम्अ का दिल
अभी उस ने नक़ाब उल्टी नहीं है

रहा करती है हसरत बन के दिल में
मता-ए-आरज़ू लुटती नहीं है

हयात-ए-जावेदाँ पाने की ख़ातिर
हयात-ए-मुख़्तसर छूटी नहीं है

‘इमाम’ आएँ ज़रा उस बज़्म तक वो
जिन्हे एहसास-ए-महरूमी नहीं है