भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झूला / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हम सब झूला झूलेंगे,
हम बच्चे झुला झूलेंगे।
हरे नीम की डाली पर
लंबी रस्सी डाल कर।
अब हम झूला झूलेंगे,
एक-एक कर झूलेंगे।
अम्मा हमें झुलाना तब,
झोंटा देकर गाना तब।
हम सब झूला झूलेंगे,
हम सब झूला झूलेंगे।
सावन आया झूलेंगे
भींग भींग कर झूलेंगे