भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टूटती सांस को बल मिले / लाखन सिंह भदौरिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टूटती साँस को बल मिले, शक्ति सम्बल बना ज़िन्दगी।
हर पथिक जो चला जा रहा,
लू-लपट से जला जा रहा,
विश्व मरुथल बना जा रहा,

प्रीति-शाद्वल बना, ज़िन्दगी।
शक्ति-सम्बल बना, ज़िन्दगी।

धूल हर फूल पर है जमी,
आज शंकालु हर आदमी,
हर नयन में नमी की कमी,

जाह्नवी-जल बना ज़िन्दगी।
शक्ति-सम्बल बना ज़िन्दगी।

शक्तियों का नहीं ह्रास कर,
आत्मा का तिमिर नाश कर,
सृष्टि-सर में भले वासकर,

मुक्त-शतदल बना ज़िन्दगी।
शक्ति-सम्बल बना ज़िन्दगी।

जब तिमिर छा रहा है घना,
क्यों न हर साँस दीपक बना,
आत्म केन्द्रित न कर साधना,

लोक मंगल बना ज़िन्दगी।
शक्ति-सम्बल बना ज़िन्दगी।

आज भटके हुए हैं चरन
खोजते फिर रहे, मुक्ति-मन,
आस्था को करा मत भ्रमन,

तीर्थ-स्थल बना ज़िन्दगी।
शक्ति-सम्बल बना ज़िन्दगी।