भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठण्डे लोग / जयप्रकाश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो नहीं उठाते जोखिम

जो खड़े नहीं होते तनकर

जो कह नहीं पाते बेलाग बात

जो नहीं बचा पाते धूप-छाँह

यदि तटस्थता यही है

तो सर्वाधिक ख़तरा

तटस्थ लोगों से है


तटस्थ उपाय नहीं ढूँढते

नहीं करते निर्णय

न ही करते कोई विचार


उपाय, निर्णय या विचार

इनके बस का नहीं

ऐसे ही शून्यकाल में

तटस्थ हो जाते हैं कितने निर्मम

कितने दुर्दम


दीखते हैं कितने ख़तरनाक

ख़ुद को शरीफ़ बनाए रखने में

पृथ्वी को ज़्यादा दिनों तक

सुरक्षित नहीं रखा जा सकता