भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ठुमके / श्रवण कुमार सेठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बादल घूम-घूम के
बरसे झूम झूम के

खेत रेत पत्ते और
डाली सबको
चूम चूम के।

नदी ताल सब छम
छम नाचें खूब
लगाएँ ठुमके।