भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

डर / अंजू शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पुरुष ने देखा प्रेम से,
और कहा, कितनी सुंदर हो तुम,
शर्मा गयी स्त्री,
पुरुष ने देखा कौतुक से,
और कहा कुछ नहीं,
औरत ने पाया,
उसकी आँखों के लाल डोरों को,
अपने जिस्म पर रेंगते हुए
असंख्य साँपों में बदलते हुए,
इस बार डर गयी स्त्री...