भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ढोल बजने वाले से / सरोजिनी कुलश्रेष्ठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ढोल बजाने वाले भैया
ऐसा ढोल बजाना रे
झूमझूम कर नाचें बच्चे
ऐसी धूम मचाना रे
हम गायेंगे, हम नाचेंगे
भारत की जय बोलेंगे
सब बच्चों से गले मिलेंगे
प्रेम की बोली बोलेंगे
निज स्वदेश में घूम-घूम तुम
ऐसा ढोल बजाना रे
बच्चे सब अच्छे बन जाएँ
जादूकर दिखलाना रे।