भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ताना-बाना टूट रहा है / राम सेंगर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ताना-बाना टूट रहा है
पड़े सुनाई तड़-तड़-तड़ है ।

ख़बर न सुघड़ी, गर्म हवा की
दरवाज़े पर भड़-भड़-भड़ है ।

गाँठिल हो, धरती को जकड़े
भ्रष्टाचार दूब की जड़ है ।

भट्ठा बैठा लोकतन्त्र का
पसरा धुआँ उड़े राखड़ है ।

मसले-जिरह-गोटियाँ-तिगड़म
संसद महज़ जुए का फड़ है ।

सम्प्रदाय के बने अखाड़े
हिज़ड़े मल्ल, न जाँघ, न धड़ है ।

सक्का राज अढ़ाई दिन का
दीखे भभ्भड़ ही भभ्भड़ है ।

जनता महाकाल की मारी
बनी बिचारी चमगीदड़ है ।

मुक्तिमार्ग सब बन्द पड़े हैं
गली-गली घुटनों कीचड़ है ।