भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तारे / लक्ष्मी खन्ना सुमन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँझ हुई मुस्काते आए
विद्यालय से तारे
आँख-मिचौली मिल-जुल खेले
नभ के आँगन सारे

खेल-खेल कर, थककर सबको
खूब पसीना आया
गिरा जमीं पर, ओस बना वह
घास-पात पर छाया

आधी रात हुई तो काँपें
सभी ठंड के मारे
इक-दूजे को झपका आँखें
करते रहे इशारे

हुआ सवेरा डरकर कहते
सूरज दादा आए
छुप जाओ सब बच्चो, उनकी
डांट कौन अब खाए