भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तितली / एस. मनोज

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तितली रानी तितली रानी
करती हो कितनी मनमानी
कभी इधर तो कभी उधर फिर
फूलों पर ही आ जाती हो
अपने मनभावन रंगों से
फूलों को सहला जाती हो
इस बगिया के, उस बगिया के
फूलों से ही रस पाती हो
दिन भर में क्या-क्या खाती हो
फूलों पर तुम क्या गाती हो
तेरी अद्भुत सभी कहानी
तितली रानी तितली रानी