भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तीरगी थी तो रौशनी कर ली / धीरेन्द्र सिंह काफ़िर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तीरगी थी तो रौशनी कर ली
यूँ मदद अपनी आप ही कर ली

हमने आँखों को रात समझाया
और ख़्वाबों से दिल्लगी कर ली

रात भर आसमान देखा किये
चाँद ने सुबहा खुदकशी कर ली

जब ज़बां वाले बेवफा निकले
बेज़बानों से दोसती कर ली

आईने से लिपट के रोते हैं
गोया ख़ुद ही से आशिक़ी कर ली