भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुझ बिन घर कितना सूना था / नासिर काज़मी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुझ बिन घर कितना सूना था
दीवारों से डर लगता था

भूली नहीं वो शामे-जुदाई
मैं उस रोज़ बहुत रोया था

तुझको जाने की जल्दी थी
और मैं तुझको रोक रहा था

मेरी आंखें भी रोती थीं
शाम का तारा भी रोता था

गलियां शाम से बुझी बुझी थीं
चांद भी जल्दी डूब गया था

सन्नाटे में जैसे कोई
दूर से आवाज़ें देता था

यादों की सीढ़ी से 'नासिर'
रात इक साया-सा उतरा था।