भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारी आँखें / प्रेमशंकर शुक्ल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारी आँखों में

विश्वास धीरज और करुणा से मिला

देह-जल है


उनके नीचे का स्याह भाग

बार-बार क्षमा केबैठने से स्याह पड़ा है।


तुम्हारी आँखें

हमारे अपने दो क्षितिज हैं

जिनमें हम अक्सर आया-जाया करते हैं


इन आँखों से ही

तुम मेरी हर हरकत को

ताड़ती हो

फिर भी-

तुम हारती हो

और जीत

मेरे छल की ही होती है।