भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम्हारे आते ही / दिनेश्वर प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे आते ही
मन के घने जँगल में सूरज उग आता है
कोहरे में लिपटी हुई पहाड़ियाँ
सिर उठाने लगती हैं
और ताल का बरसों से थिराया हुआ पानी
सहसा काँप जाता है

न जाने कितनी सदियों की किन-किन देहों को
पारदर्शी करती हुई
अनजानी-अनसूँघी गन्ध
मुझ तक बढ़ आती है !

(20 अक्तूबर 1968)