भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम और मैं / विनोद शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मैं पुरुष हूं
सृष्टि की बांसुरी का स्वर
मगर नश्वर

तुम स्त्री हो
नश्वर तुम भी हो
मगर पुरुष के प्यार को
स्वीकार कर
उसे अमर करने में समर्थ हो

‘प्रकृति’
ईश्वर के मुख से निकला
पहला और अंतिम शब्द है
तुम उसका गूढ़ अर्थ हो।