भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तुम रूप संवारा करती हो / ईशान पथिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम रूप संवारा करती हो
दर्पण शर्माने लगता है
तुम जब मुस्काया करती हो
मन मेरा गाने लगता है

तुमको देखूं तो लगता है
तुम ही हो वो अनजानी
जिसके साथ युगों से है
मेरी पहचान पुरानी

तुमको पाने के खाब दिखे
वह पूरे होंगे लगता है
तुम रूप संवारा करती हो
दर्पण शर्माने लगता है

जो हाथ तुम्हारा पकड़ू तो
यह मत कहना छोड़ो जी
वादे थे तुमने किये कभी
उनको अब यूँ मत तोड़ो जी

जब दूर रहो तुम मुझसे तब
जीवन ये सूना लगता है
तुम रूप संवारा करती हो
दर्पण शर्माने लगता है

तुम साथ चलो जो मेरे तो
फिर रस्ता मंज़िल हो जाए
तुम पास रहो यदि मेरे तो
सूनापन महफ़िल हो जाए

जिस गीत को छू दो होठों से
वह गीत सुहाना लगता है
तुम रूप संवारा करती हो
दर्पण शर्माने लगता है