भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

थम गया दर्द उजाला हुआ तन्हाई में / अहमद मुश्ताक़

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

थम गया दर्द उजाला हुआ तन्हाई में
बर्क़ चमकी है कहीं रात की गहराई में

बाग़ का बाग़ लहू रंग हुआ जाता है
वक़्त मसरूफ़ है कैसी चमन-आराई में

शहर वीरान हुए बहर बया-बाँ हुए
ख़ाक उड़ती है दर ओ दश्त की पहनाई में

एक लम्हे में बिखर जाता है ताना-बाना
और फिर उम्र गुज़र जाती है यक-जाई में

उस तमाशे में नहीं देखने वाला कोई
इस तमाशे को जो बरपा है तमाशाई में