भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दश्त में बैठ के घर देखते हैं / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दश्त में बैठ के घर देखते हैं
हम भी अब अपना हुनर देखते हैं

देखने के लिये दुनिया है बहुत
हम अभी तुझको मगर देखते हैं

एक-एक रोज़ करते हैं हिसाब
एक-एक शब की सहर देखते हैं

बैठे बैठे ही कटी जाती है उम्र
सफ़र-ओ-रख़्त-ए-सफ़र देखते हैं

तेरे मंज़र तो वही हैं सारे
फिर भी हम बार-ए-दिगर देखते हैं

देखना है तो उसी को देखें
क्यों इधर और उधर देखते हैं