भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दसमय की धारा तेज बहुत है / हरिवंश प्रभात

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

समय की धारा तेज बहुत है
अपनी नाव सम्हलने दो,
जीवन को यूँ आपस में
समझौता करके चलने दो।

तेरे मेरे बीच बहस होती रहती है कभी-कभी
प्रेम ज़रूरी, राय अलग होती रहती है कभी-कभी,
फिर भी असमंजस के ऊपर
आस का दीपक जलने दो।

ऊँच-नीच आवाज़ें कर्कश, सारे शपथ भुला देना,
हाथ पकड़ लेना मेरा और हल्की चपत लगा देना,
आये गर तूफान बीच में
कभी न गफलत पलने दो।

बगिया में कुछ लाल, हरे फूलों की खुशबू रहे सदा,
तुलसी आंगन में झूमे, मिल्लत हरसू रहे सदा,
संकट छोटा और बड़ा हो।
उसको सहज निकलने दो।

कैसे तुम्हें बताऊँ कुछ घड़ियाँ अलगाव बढ़ा देतीं
एक मामूली सी बात हमारे बीच तनाव बढ़ा देती
अहम फैसला लेने में
सूरज को नया निकलने दो।