भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दाल-भात / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज




दाल-भात

खा रहा है कौआ

आदमी को खा रहा है

आदमी का हौआ

उड़ा चला जा रहा है

कटा कनकौआ

दूर, नज़र से दूर

पराए गाँव,

मर गई डोर

ज़मीन पर पड़ी है


(रचनाकाल : 27.01.69)