भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दास्ताँ-ए-दरम्यां / धीरेन्द्र अस्थाना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

था वक्त का तकाजा जो,
हम बयाँ वो दास्ताँ न कर सके !

दो कदम चले साथ मगर,
फिर तय वो रास्ता न कर सके!

तंग-ए-हाल गुजरे वो दिन,
उनसे कभी वास्ता न कर सके !

दर्द-ए-जख्म हैं साथ जिन्हें,
अब तक आहिस्ता न कर सके!

उजड़ा जो चमन एक बार,
उसे हम गुलिश्तां न कर सके!

था वक्त का तकाजा जो,
हम बयाँ वो दास्ताँ न कर सके !