भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिन को दफ़्तर में अकेला शब भरे घर / मनचंदा बानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिन को दफ़्तर में अकेला शब भरे घर में अकेला
मैं के अक्स-ए-मुंतशिर एक एक मंज़र में अकेला

उड़ चला वो इक जुदा ख़ाका लिए सर में अकेला
सुब्ह का पहला परिंदा आसमाँ भर में अकेला

कौन दे आवाज़ ख़ाली रात के अँधे कुएँ में
कौन उतरे ख़्वाब से महरूम बिस्तर में अकेला

उस को तंहा कर गई करवट कोई पिछले पहर की
फिर उड़ा भागा वो सारा दिन नगर भर मैं अकेला

एक मद्धम आँच सी आवाज़ सरगम से अलग कुछ
रंग इक दबता हुआ सा पूरे मंज़र में अकेला

बोलती तस्वीर में इक नक़्श लेकिन कुछ हटा सा
एक हर्फ़-ए-मोतबर लफ़्ज़ों के लश्कर में अकेला

जाओ मौजो मेरी मंज़िल का पता क्या पूछती हो
इक जज़ीरा दूर उफ़्तादा समुंदर में अकेला

जाने किस एहसास ने आगे न बढ़ने दिया था
अब पड़ा हूँ क़ैद मैं रस्ते के पत्थर में अकेला

हू-ब-हू मेरी तरह चुप चाप मुझ को देखता है
इक लरज़ता ख़ूब-सूरत अक्स साग़र में अकेला