भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीपन / भारत भूषण अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरे और तेरे बीच
ओ री लौ!
जो भी है
अँधेरा है।


इसे उजाल दें :
ज्योति तेरी प्रकृति है
दीप धर्म मेरा है

रचनाकाल : 27 अक्तूबर 1966