भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दीवार / मनजीत टिवाणा / हरप्रीत कौर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह बड़ी देर से
मेरे और अपने बीच की दीवार
तोड़ने की सोच रहा था

मैं हमेशा दीवार तोड़ने की जगह
उछलकर उस तक पहुँचने की सोचती रही

एक दिन दीवार गिर गई
जब हम दोनों दीवार के साथ कान लगाए
एक-दूसरे को सुन रहे थे

दीवार गिर गई
मैं दीवार तो पार कर सकती थी
पर अब
मलबे के ढेर को पार करना मुश्किल हो गया है ।
 
पंजाबी से अनुवाद : हरप्रीत कौर