भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दुनिया सुंदर हो जाए / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

यह दुनिया जैसी है उससे
कुछ सुंदर हो जाए,
फूलों जैसी खिले धरा यह
खिल करके मुसकाए।

कैसे होगा यह सब मम्मी
अजब-गजब-सा जादू,
कहाँ मिलेगी छड़ी हाथ में
लेकर जिसे हिला दूँ?

धरती सारी ओढ़े पल में
हरियाली की चादर,
टँके हुए फूलों के बूटे
जिसमें सुंदर-सुंदर।

सुंदर गलियाँ और बगीचे
हो हर डगर सुहानी,
हाथ हिलाकर हमें बुलाए—
धरती धानी-धानी।

फूलों के नन्हे होठों पर
परियों सी मुसकानें,
हवा सुनाए जिन्हें प्यार से
मीठे-मीठे गाने।

झगड़ा-टंटा, धूल-धुआँ हो
सात समंदर पार,
गुस्सा कम हो, बातों में हो
थोड़ा ज्यादा प्यार।

गरमी की झुलसन घट जाए
या पाले की मार,
मौसम हमको रोज पुकारे—
थोड़ा घूमो यार!

तो अपनी यह दुनिया सचमुच
कितनी अच्छी होगी,
दुनिया जिसमें प्यार बहुत हो
कितनी सच्ची होगी।