भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

देशभक्ति के लिए / कौशल किशोर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

देश के लिए
सीमा पर जवान
जब दे रहे हैं अपनी जान
आपका लम्बी कतारों में लगना
राष्ट्र के इस महायज्ञ में
थोड़ा या ज्यादा कष्ट उठाना
जरूरी है देशभक्ति के लिए।

देशभक्ति के लिए
सिनेमा-थियेटर जाना
पिक्चर से पहले
सावधान की मुद्रा में
हॉल में खड़े होना
राष्ट्रगान गुनगनाना
जरूरी है देशभक्ति के लिए।

देशभक्ति के लिए
प्रधान के सुर में सुर मिलाना
'मिले सुर मेरा-तुम्हारा'
पूरी अदा से गुनगुनाना
उनका दोस्त और दुश्मन
अपना भी हो वैसा ही
वो जो कहे, उसे दुहराना
हमकदम हो जाना
जरूरी है देशभक्ति के लिए।

देशभक्ति के लिए
आँख, कान, मुँह सब बन्द रखना
खुफिया निगाहों से
बच-बच कर रहना
बोलना भी तो सोच-समझ कर
संभल-संभल कर
कोई चाहे जितना उकसावे
या अपने अन्दर उबाल आ जावे
सब पी जाना
जरूरी है देशभक्ति के लिए।

अरे, ओ देशभक्तो!
इस बात का रखना पूरा ख़याल
कि इसमें कोई चूक न हो जाए
और कहीं वह हो गई
आपको मिल गया सर्टिफिकेट
फिर तो, जनाब!
खुदा खैर करे!