भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दोपहर / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


रहस्य रची गई देह में है,
देह के अँधेरे में घुला
कुल विषाद तोड़ता है
कामनाओं का जटिल सच

देह में दम भरता हुआ जीवन
और भी कठिन है
देह के बाहर।