भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दो / डायरी के जन्मदिन / राजेन्द्र प्रसाद सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वप्न...
कच्ची नींद का पाहुन,
बेवफ़ा है,
- दीठ से...भागे
पीठ-पीछे कोसने को
बंद पलकों में
सदा जागे,
एक खुशबू से बदल दे राह,
एक धूप न जी सके
जिसकी रतीली चाह,
जोड़ ले कड़ियाँ संझाती
शिखाओं की,
- छोड़ दे घड़ियाँ रुलाती
उषाओं की,
स्वप्न...
टूटी बीन की धड़कन,
दोरुख़ा है!

[१९६६]