भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धरती और कथा / रविकान्त

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोई नया उद्योग चाहता हूँ
खँगालता हूँ हवा को
तारों को
फिर जाता हूँ समीप धरती के
आधार प्रदायिनी है धरती
नया काम यों शुरू होता है

हर कथा में आती है धरती
धरती पर उगती है कथा
पसरी होती है धरती कथा भर में

धरती में छुपी है संपदा
शब्द खने जाते हैं
(लगभग शब्दशः)
मिट्टी में मिलती हुई सभ्यताएँ
मिट्टी से उग रही हैं