भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

धूल / लिली मित्रा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कितनी बार जाती हैं
उँगलियाँ बंद साँकलों तक
हटती है उतनी ही बार
थोड़ी-सी धूल
पर उसी गति से
लौट आते हैं हाथ
पोर पर लगी धूल
आँचल से पोंछकर
अपनी धुरी पर
यह सोचते हुए-
धूल साँकलों की
हटाने से क्या होगा
-0-