भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नन्हीं बच्ची-सी धूप / सुरेश यादव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


छज्जे पर बैठी
पाँव हिलाती
नन्हीं बच्ची-सी धूप
आँगन में उतरने को बहुत मचलती
सूरज से दिनभर झगरती
शाम होते-होते
हाथ झटक
बेचारी को उठा लेता
रोज निर्दयी सूरज
और धूप अनमनी होकर
हर शाम
उठ कर चली जाती है
शाम धीरे-धीरे गहराती है जैसे
बच्ची रोते-रोते सो जाती है.