भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नामाबर भी न मोतबर निकला / ईश्वरदत्त अंजुम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नामाबर भी न मोतबर निकला
राज़दां हो के पुर-ख़तर निकला

प्यार में हम ने वो कशिश देखो
ज़हर नफ़रत का बे-असर निकला

मेरी किस्मत में थी वो तारीकी
एक तारा न रात भर निकला

बारहा हम ने सर को टकराया
फिर भी दीवार में न दर निकला

मौत आई न थी तो खटका था
मौत आई तो दिल से डर निकला

शहर की भीड़ में मुझे लाया
रास्ता कितना पुर-ख़तर निकला

मैं समझता था जिस को दूर-अंदेश
पास आया तो कम-नज़र निकला

उस की रहमत में कुछ कमी न थी
मेरा दामन ही तंग-तर निकला

आंख पुर-नम न हो सकी 'अंजुम'
दामने-दिल तो तर-बतर निकला।