भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निकटता / शशि सहगल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खड़े रहे हम दोनों
पास-पास
होती रही बरसात
तेज़ मूसलाधार।
जामुन का पेड़
रस-भरे जामुन
भरते रहे हमारा मन।

खड़े हैं हम दोनों
पास, बहुत पास
हो रही है बरसात
ध्यान में हैं
बच्चे, राशन और
पूजा का सामान।