भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

निकम्मापन / हरिऔध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं चाहते जो कभी काम करना।
नहीं चाहते जो कि जौ भर उभरना।
नहीं चाहते जो कमर कस उतरना।
कठिन हैं कहीं पाँव जिन का ठहरना।

करेंगे न तिल भर बहुत जो बकेंगे।
भला कौन सा काम वे कर सकेंगे।
जिन्हें भूल अपनी गई बात सारी।
भली सीख लगती जिन्हें है न प्यारी।

जिन्होंने नहीं चाल अपनी सुधारी।
जिन्होंने नहीं आँख अब तक उघारी।
भला क्यों न वे सब गँवा सब सहेंगे।
इसी तौर से वे बिगड़ते रहेंगे।