भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नीली रात / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

छिपे चेहरे को देखता है
नीली रात के आइने में चेहरा,
वह शक में है और वहीं से
बंद हो चला है अब
आइने में चेहरे का दिखना भी

उलझता है अनिश्चय बात-बे-बात
मन को टिका
वह कहाँ बैठे
कि गहना है जल
मन के धार डुबा देने को।