भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

न आदमी है-- / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न आदमी है--

न आदमी की छाया

उसको मैंने आदमियों के विरोध में खड़ा पाया

न वह पुलिस की पकड़ में आया

न वह न्याय की जकड़ में आया